कुमारी सैलजा ने CM नायब सैनी को पत्र लिखकर की बड़ी मांग, जानिए सैलजा ने क्या की मांग ?
कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र सिरसा के नगर रतिया में हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। रात में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने अपने संसदीय क्षेत्र की दो सड़कों का जिक्र करते हुए जल्द उनके निर्माण की मांग की है।
कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र सिरसा के नगर रतिया में हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। रात में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है।
दिन में लोगों को दूसरे रास्तों से होकर आना-जाना पड़ता है जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। दूसरी ओर रतिया में फतेहाबाद रोड से महिला कॉलेज तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी अधूरा लटका हुआ है। ठेकेदार ने सड़क तोड़ तो दी पर उसे अभी तक नहीं बनवाया गया है। इस रोड से होकर प्रतिदिन हजारों छात्राएं कॉलेज आती जाती है जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर समय धूल उड़ती रहती है और हादसों का डर रहता है। मुझे आशा है कि आप इस समस्या के बारे में संज्ञान लेते हुए दोनों सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश देंगे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
What's Your Reaction?