कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का कुमारी सैलजा को झटका, हरियाणा में सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक

हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने में जुटी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने टिकट वितरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Aug 28, 2024 - 16:20
 142
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का कुमारी सैलजा को झटका, हरियाणा में सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने में जुटी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने टिकट वितरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कमेटी ने तय किया है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दी जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बावरिया ने इसकी पुष्टि की है।

सांसदों को नहीं मिलेगा विधानसभा का टिकट

बावरिया ने कहा कि पार्टी के मौजूदा लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से किसी भी सांसद का नाम विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नहीं रखा जाएगा। यदि फिर भी किसी सांसद को विधानसभा का चुनाव लड़ना है तो वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस बारे में बात कर सकता है। स्क्रीनिंग कमेटी के इस फैसले को लेकर कांग्रेस की सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है। सैलजा ने खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

18 से 19 सीटों पर बनी सहमति

दीपक बावरिया ने बताया कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर 18 से 19 सीटों पर आपसी सहमति बन गई है। जल्द ही पार्टी की ओर से हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow