देशभर में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, मंदिरों और बाजारों में दिखी रौनक
अनुमान है कि इस बार मथुरा-वृंदावन में करीब 60 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं ने मथुरा और वृंदावन के होटलों में पहले से ही बुकिंग करा ली है।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस 'जन्माष्टमी' के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी। देश के विभिन्न शहरों के अलावा दुनिया भर से श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, अयोध्या, काशी और प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में उत्सव की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। अनुमान है कि इस बार मथुरा-वृंदावन में करीब 60 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं ने मथुरा और वृंदावन के होटलों में पहले से ही बुकिंग करा ली है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। साथ ही कुछ रूटों को डायवर्ट भी किया गया है। भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिरों के खुलने और बंद होने का समय भी बढ़ा दिया गया है। ड्रोन से लेकर पुलिस व्यवस्था तक, सरकार ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं।
What's Your Reaction?