विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में BJP, जापानी पार्क में रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी
बता दें कि जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बिगुल बजने वाला है और चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही तारीखों का भी एलान किया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी आज से दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
दिल्ली के स्वर्ण जयंती पार्क (जापानी पार्क) में होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी बीच पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले पीएम मोदी की यह दूसरी जनसभा है। इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। बता दें कि जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बिगुल बजने वाला है और चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही तारीखों का भी एलान किया जाएगा।
What's Your Reaction?