जडेजा के पंजे में फंसी कीवी टीम, 235 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पहली पारी
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम पहले दो मुकाबले हार चुकी है जिसके बाद अब भारतीय टीम यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी को भारतीय स्पिनर्स ने 65.4 ओवर में 235 रनों पर समेट दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को महज 235 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की और से गेंदबाजी करते हुए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो वहीं स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने भी 4 विकेट झटके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम (न्यूजीलैंड) की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे मात्र 4 रन बनाकर भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप का शिकार बने जिसके बाद कप्तान टॉम लैथम और अनुभवी बल्लेबाज विल यंग ने पारी को संभालने की कोशिश की। कप्तान टॉम लैथम ने 28 रन बनाए तो वहीं विल यंग ने 138 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्कों की बदौलत 71 रनों की पारी खेली।
रविंद्र जडेजा और सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी ने न्यूज़ीलैंड के निचले क्रम को भी संभलने का मौका नहीं दिया। भारतीय बल्लेबाजों के पास अब चुनौती है कि वे इस स्कोर के मुकाबले में एक ठोस शुरुआत करते हुए बढ़त हासिल करें और मैच को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास करें।
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम पहले दो मुकाबले हार चुकी है जिसके बाद अब भारतीय टीम यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
What's Your Reaction?