खटाना कांग्रेस में शामिल, सोहना से बने प्रत्याशी, जितेंद्र भारद्वाज का टिकट कटा
कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज सोहना से टिकट के प्रबल दावेदार थे। टिकट कटने के बाद जितेंद्र भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में जितेंद्र भारद्वाज ने लिखा- क्षमा करें मित्रों! आज सेवा, तपस्या, समर्पण और निष्ठा की हार हुई।
सोहना से वरिष्ठ गुज्जर नेता रोहतास सिंह खटाना गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके साथ ही उन्हें सोहना से पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित किया गया। 2019 में सोहना से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे रोहतास सिंह खटाना ने भाजपा के संजय सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। वे इस चुनाव में मामूली अंतर से हार गए थे। गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (संगठन) जयदीप सिंह धनखड़ ने औपचारिक रूप से रोहतास खटाना को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस ने रोहतास खटाना को सोहना से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज सोहना से टिकट के प्रबल दावेदार थे। टिकट कटने के बाद जितेंद्र भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में जितेंद्र भारद्वाज ने लिखा- क्षमा करें मित्रों! आज सेवा, तपस्या, समर्पण और निष्ठा की हार हुई।
आपको बता दें, जितेंद्र भारद्वाज की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सबसे करीबियों में होती है, इस बार बीजेपी ने पूर्व विधायक तेजपाल सिंह तंवर को सोहना से टिकट दिया है। तेजपाल सिंह तंवर 2014 में पहली बार सोहना से विधायक बने थे, 2019 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर संजय सिंह को चुनाव लड़वाया। संजय सिंह चुनाव जीत गए, संजय सिंह नायब सरकार में खेल एवं युवा मामले के राज्य मंत्री हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें सोहना की जगह नूंह से विधानसभा का टिकट दिया है।
What's Your Reaction?