करूर रैली हादसा: PM मोदी ने जताया शोक, CM स्टालिन ने दिए राहत के निर्देश
तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता विजय की एक रैली के दौरान मची भगदड़ ने दुखद मोड़ ले लिया। रैली में भारी भीड़ उमड़ने के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो ग
तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता विजय की एक रैली के दौरान मची भगदड़ ने दुखद मोड़ ले लिया। रैली में भारी भीड़ उमड़ने के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने कहा, "यह घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दे।"
भीड़ से बेकाबू हुई रैली, दर्जनों घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय की रैली में अपेक्षा से कई गुना अधिक लोग पहुंचे थे। भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। हादसे में दो बच्चों समेत दर्जनभर से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें एंबुलेंस के जरिए पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
जिला प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को मौके पर तैनात किया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
सीएम स्टालिन ने जताई चिंता, भेजे मंत्री और अधिकारी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम सहित अन्य मंत्रियों को करूर भेजा ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।
वहीं, रैली के दौरान हालात बिगड़ते देख अभिनेता विजय ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और मंच से पुलिस से मदद की अपील की। वह खुद कार्यकर्ताओं को पानी बांटते नजर आए। लेकिन जब भीड़ का दबाव और बढ़ा, तो पुलिस को लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी।
What's Your Reaction?