हेलीकॉप्टर दुर्घटना में झज्जर के डावला के कर्ण सिंह बलिदान, CM सैनी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम सैनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद हुए भारतीय तटरक्षक बल के क्रू सदस्य, झज्जर के गांव डावला के बेटे कर्ण सिंह की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन।

Sep 4, 2024 - 13:32
 57
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में झज्जर के डावला के कर्ण सिंह बलिदान,  CM सैनी ने दी श्रद्धांजलि

बचाव अभियान पर निकले भारतीय तट रक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच ध्रुव अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार क्रू मेंबर सवार थे। इनमें एक को बचा लिया गया था जबकि तीन लापता थे। मंगलवार को तीन लापता चालक दल के सदस्यों में दो कमांडेंट विपिन बाबू और पी/एनवीके कर्ण सिंह के  बरामद कर लिए गए हैं। कमांडेंट राकेश कुमार राणा के लिए तलाशी अभियान अभी जारी है। इसकी पुष्टि पोरबंदर तटरक्षक बल के डीआइजी पंकज अग्रवाल ने की। भारतीय तट रक्षक बल के साहसिक क्रू मेंबर कर्ण सिंह झज्जर के डावला गांव के रहने वाले हैं। 

डीआईजी पंकज अग्रवाल ने कहा कि एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया। भारतीय तट रक्षक ने बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज और दो विमान तैनात किए हैं। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए सोमवार रात 11 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी और वह अरब सागर में गिर गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल चालक दल को भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर चिकित्सा निकासी के लिए पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में उतारा गया।

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीएम सैनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद हुए भारतीय तटरक्षक बल के क्रू सदस्य, झज्जर के गांव डावला के बेटे कर्ण सिंह की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें मैं यही प्रार्थना करता हूँ। बहादुर बेटे कर्ण सिंह के सर्वोच्च बलिदान को ये देश सदैव याद रखेगा।

ओपी धनखड़ ने जताया दुख

 ओमप्रकाश धनखड़ ने भी दुख जताया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि म्हारे गांव डावला के सपूत कर्ण सिंह ने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। वीर कर्ण सिंह की शहादत को कोटि कोटि नमन। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा के परिजनों को यह दुख सहन करने की ताकत प्रदान करें। डावला गांव के बहादुर बेटे कर्ण सिंह के सर्वोत्तम बलिदान को मां भारती और वीर भूमि हरियाणा सदैव याद रखेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow