हरियाणा सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कर रही है काम - कंवरपाल
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। सरकार द्वारा विकासात्मक कार्यों में नित नए-नए आयाम स्थापित कर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय योजना से गरीब परिवारों में खुशहाली आई है।
कृषि मंत्री यमुनानगर जिला के जगाधरी क़स्बा में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की बिजली एवं पानी से संबंधित, ग्रांट, स्थानांतरण, अनुदान राशि दिलवाने, पेंशन, राशन दिलवाने, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने ,पुलिस विभाग और अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से जनता के हित में आयुष्मान, उज्जवला, चिरायु, दयालु, निरोगी हरियाणा , फिट भारत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अंत्योदय योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है।
What's Your Reaction?