हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच बस रूट संचालन के लिए बनेगी कमेटी
हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच बस रूट के संचालन के लिए, एक नई कमिटी का गठन किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच बस रूट के संचालन के लिए, एक नई कमिटी का गठन किया जाएगा। दोनों राज्यों के बीच बसों के संचालन से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनेगी, जिसमें हिमाचल और पंजाब सरकार के दो-दो अधिकारी शामिल होंगे। दरअसल दोनों राज्यों के बीच टोल टैक्स का बंटवारा होता है, जिसे लेकर विवाद बने रहते हैं।
नई कमेटी बनाने का ऐलान
इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बीते सोमवार प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें दोनों राज्यों के परिवहन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पंजाब के अधिकारियों ने दावा किया है कि हिमाचल की सरकारी और निजी बसें तय 80,000 किलोमीटर से ज्यादा चल रही हैं, जबकि हिमाचल के अधिकारी इससे असहमत हैं। इस विवाद को सुलझाने के लिए, मंगलवार 30 जुलाई को नई कमेटी बनाने का ऐलान किया गया है। ये कमिटी पंजाब और हिमाचल के दावों की पड़ताल करेगी और सही जानकारी मिलने के बाद नए सिरे से समझौता होगा। इससे पहले भी, 2021 में हुए समझौते को लेकर दोनों राज्यों में मतभेद हो चुके हैं।
What's Your Reaction?