जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ
जस्टिस बीआर गवई दलित समुदाय से आते हैं और वह देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश होंगे।

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे 14 मई 2025 को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे और अगले दिन जस्टिस गवई पदभार संभालेंगे। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने केंद्रीय कानून मंत्रालय के समक्ष जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश भेजी है।
जस्टिस बीआर गवई दलित समुदाय से आते हैं और वह देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश होंगे। इससे पहले जस्टिस केजी बालाकृष्णन इस समुदाय से मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। हालांकि जस्टिस गवई का कार्यकाल करीब 6 महीने का ही होगा क्यूंकि वह नवंबर 2025 में रिटायर होंगे।
जस्टिस गवई महाराष्ट्र के अमरावती जिले से हैं और उन्होंने 1985 में वकालत शुरू की थी। वे बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट में 2019 से न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें अपने गहन कानूनी ज्ञान, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के लिए जाना जाता है।
What's Your Reaction?






