पंजाब पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश, पुलिस चौकियों पर हमले का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, जिनमें एक 9 एमएम ग्लॉक और एक 32 बोर पिस्तौल बरामद भी की है।
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान-ISI समर्थित एक और आतंकवादी मॉड्यूल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन सदस्यों में बटाला और गुरदासपुर की पुलिस संस्थानों पर हैंड ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह भी शामिल है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये मॉड्यूल विदेश आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और शमशेर उर्फ हनी की ओर से चलाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए बाकी चार युवकों की भी पहचान कर ली गई है। यह सभी बटाला के किला लाल सिंह के निवासी हैं।
पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, जिनमें एक 9 एमएम ग्लॉक और एक 32 बोर पिस्तौल बरामद भी की है।
What's Your Reaction?