10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव, इस बार होंगे ये बड़े बदलाव

चुनाव आयोग ने आज 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

Aug 16, 2024 - 16:59
 27
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव, इस बार होंगे ये बड़े बदलाव

चुनाव आयोग ने आज 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें, जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 चरणों में वोटिंग होगी और हरियाणा के साथ ही 4 अक्टूबर तक नतीजे आएंगे। 

कई मायनों मे खास है जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 

लेकिन ये चुनाव कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव होगा। यही वजह है कि चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं। जम्मू कश्मीर में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 111 से बढ़ाकर 114 कर दी गई है। जिसमें जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी, पीओके के लिए भी 24 सीटें रिजर्व हैं। यानि कि जहां 83 सीटों पर चुनाव होते थे, वहां अब 90 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के लिए दो सीटें आरक्षित की गई हैं, जिनपर उपराज्यपाल द्वारा नामित किए गए सदस्य बैठेंगे। इसके अलावा, SC और ST के लिए भी 16 सीटें आरक्षित की गई हैं, जिससे हर वर्ग की हिस्सेदारी बढ़ेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow