जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में दर्जनों दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, BJP प्रदेश अध्यक्ष राजौरी सीट से लड़ रहे हैं चुनाव 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जो गंदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शांटेंग से चुनावी मैदान में हैं साथ ही भाजपा  जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना जैसे दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। 

Sep 25, 2024 - 09:19
Sep 25, 2024 - 13:27
 15
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में दर्जनों दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, BJP प्रदेश अध्यक्ष राजौरी सीट से लड़ रहे हैं चुनाव 
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए आज हो रहे मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दूसरे चरण के चुनावी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जो गंदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शांटेंग से चुनावी मैदान में हैं साथ ही भाजपा  जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना जैसे दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। 

बता दें कि दूसरे चरण में एक ऐसा चेहरा भी है जो इंजीनियर राशिद की तरह जेल से चुनाव लड़ रहा है अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागे उर्फ बरकाती ने बीरवाह और गंदरबल से पर्चा भरा है वहीं दिग्गजों में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी जो चननपोरा से चुनाव लड़ रहे हैं। 

एक ओर पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर, खन्यार से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं विन अब्दुल रहीम राथर जो चरार-ए-शरीफ से चुनाव लड़ रहे हैं। 

चौधरी जुल्फिकार अली, बुढल और सैयद मुश्ताक बुखारी, सुरनकोट से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं इस बार भारतीय जनता पार्टी ने चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी चुनावी मैदान में उतारा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow