Jammu & Kashmir : कठुआ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन में आतंकी ठिकानों का खुलासा
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अहम सफलता हासिल की है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अहम सफलता हासिल की है। कठुआ पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बिलावर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाते हुए तीन आतंकी ठिकानों का पता लगाया है।
संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी
कठुआ पुलिस के अनुसार, 7 जनवरी 2025 को कामाड़ नाला, कलाबन और धनु परोल के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग
सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। रातभर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पहले ठिकाने से हथियारों से जुड़ा सामान बरामद
तलाशी के दौरान पहला आतंकी ठिकाना सामने आया, जहां से दो M4 राइफल के खाली कारतूस बरामद किए गए। इसके साथ ही खाने-पीने का सामान और रोजमर्रा के उपयोग की कई वस्तुएं मिलीं, जिनमें देसी घी, बादाम, दस्ताने, टोपी, कंबल, तिरपाल, पाउच और प्लास्टिक बैग शामिल हैं। इससे पता चलता है कि आतंकी जंगल में लंबे समय तक ठहरने की तैयारी में थे।
16 जनवरी को दो और ठिकानों का खुलासा
अभियान को आगे बढ़ाते हुए 16 जनवरी 2026 को संयुक्त सुरक्षा बलों ने बिलावर के कलिखड़ और कलाबन इलाकों में दो और आतंकी ठिकानों की पहचान की। इन ठिकानों से भी बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।
लंबे समय तक ठहरने की साजिश के संकेत
दूसरे और तीसरे ठिकानों से गैस सिलेंडर, खाना बनाने का तेल, चार्जर वायर, बर्तन, दस्ताने, खाली तेल के डिब्बे, बड़े प्लास्टिक बैग, टॉर्च, कंबल, कंटेनर और खाने-पीने के रैपर मिले। बरामद सामान से साफ है कि आतंकी इलाके में लंबे समय तक डेरा डालकर गतिविधियां चलाने की योजना बना रहे थे।
SSP ने दी जानकारी
कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है और आतंकियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
What's Your Reaction?