Jalandhar by-election : कांग्रेस और अकाली दल पर जमकर बरसे सीएम मान, कहा- इन्होंने पच्चीस साल राज किया लेकिन.......
Jalandhar by-election में कुछ ही दिन का समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी मैदान में जोरों से प्रसार-प्रचार में जुटी हुई हैं।
जालंधर उपचुनाव में कुछ ही दिन का समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी मैदान में जोरों से प्रसार-प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को कई वार्ड में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी और अकाली दल पर जमकर हमला बोला।
एक आम व्यक्ति बन गया सीएम
सीएम मान ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी जैसी पार्टियों में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। बादल और कैप्टन ने 25 साल पंजाब पर राज किया, लेकिन उन्होंने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया। सीएम मान ने कहा कि ये लोग यह नहीं पचा पा रहे हैं कि आम लोग सीएम, मंत्री और विधायक कैसे बन गए।
सीएम मान ने कहा कि जालंधर के लोग कहते हैं कि वह उनके और आम आदमी पार्टी के साथ हैं। हम लोगों के इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि आप को हर वर्ग और समुदाय के लोगों का समर्थन प्राप्त है।
What's Your Reaction?