विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद JJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग, जानिए कब होगा नई कार्यकारिणी का गठन ?
नई कार्यकारिणी का गठन जनवरी महीने में होगा। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि JJP समाप्त नहीं हुई है।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जन नायक जनता पार्टी ने पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। यह निर्णय गत दिवस जींद में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अजय सिंह चौटाला ने की। अब नए सिरे से कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। इसको लेकर जजपा प्रदेश के सभी गांवों और शहरों में सदस्यता अभियान चलाएगी। नई कार्यकारिणी का गठन जनवरी महीने में होगा। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी समाप्त नहीं हुई है। वह खुद 36 साल के हैं और राजनीति में वापसी का पूरा मादा उनमें और उनके कार्यकर्ताओं में है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी के खोए हुए वोट बैंक में युवा प्रमुख थे, जो गुलाबी गैंग की तरफ चले गए। युवाओं और महिलाओं को दोबारा पार्टी से जोड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव के समय जो लोग भ्रमित होकर दूसरे पाले में चले गए थे, उन्हें भी वापस लाया जाएगा। चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के साथ जो राजनीतिक छल हुआ, उसके लिए गुलाबी गैंग उसके मुखिया की अपने बेटे को सीएम बनाने की महत्वाकांक्षा जिम्मेदार है।
दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति भारी नाराजगी थी और एंटी इनकंबेंसी का पोलराइजेशन गुलाबी गैंग की तरफ हुआ, लेकिन गुलाबी गैंग ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए प्रदेश की जनता की भावनाओं को बलि चढ़ा कर जनता के साथ बहुत बड़ा छल किया। लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस की जीत हुई थी। वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हालत हुई। जींद जिले में कांग्रेस को केवल एक सीट मिलना इस बात का साफ संकेत है कि गुलाबी गैंग ने जनता के लिए नहीं अपने लिए लड़ाई लड़ी।
What's Your Reaction?