J&K Election : 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, पूर्व CM समेत कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। दूसरे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 24.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए जम्मू कश्मीर की जनता से वोट करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!'।
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है।
What's Your Reaction?