ईरान ने इजरायल को लेकर दिया बड़ा बयान कहा- नेतन्याहू इस सदी का 'नया हिटलर', भारत कर सकता है हल

इसके अलावा इराज इलाही ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को इस सदी का 'नया हिटलर' बताया है और इजराइल को धमकी दी है कि अगर वह नहीं रुका तो ईरान उस पर दोबारा हमला करेगा।

Oct 2, 2024 - 13:24
 30
ईरान ने इजरायल को लेकर दिया बड़ा बयान कहा- नेतन्याहू इस सदी का 'नया हिटलर', भारत कर सकता है हल
Advertisement
Advertisement

ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। ईरान और इजराइल के बीच चल रहे इस संघर्ष में भारत भी उतर गया है। ईरान के राजदूत इराज इलाही ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। इराज इलाही ने मध्य पूर्व में भारत की भूमिका को अहम बताया है। इसके अलावा इराज इलाही ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को इस सदी का 'नया हिटलर' बताया है और इजराइल को धमकी दी है कि अगर वह नहीं रुका तो ईरान उस पर दोबारा हमला करेगा।

इजराइल को दी चेतावनी

एनडीटीवी से बात करते हुए भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने ईरान के हमले को इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया। इसके अलावा उन्होंने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इजराइल ईरानी संपत्तियों और उसके हितों पर हमला करना बंद नहीं करता तो ईरान उस पर बार-बार हमला करेगा।

इसके अलावा इराज इलाही ने कहा कि दुनिया भर के लोग पश्चिम एशिया में इजराइल द्वारा किए जा रहे हमलों को देख रहे हैं। इजराइल ने सभी मानवाधिकार संधियों का उल्लंघन किया है। गाजा और दक्षिणी लेबनान में लगातार खून-खराबा हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं।

उन्होंने आगे इजराइली पीएम को इस सदी का 'नया हिटलर' बताया। उन्होंने इजराइल पर मिसाइल हमले को जवाबी कार्रवाई बताया और कहा कि ईरान अपने अंतरराष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ मजाक नहीं करता।

'भारत के दोनों पक्षों से घनिष्ठ संबंध हैं'

इराज इलाही ने मध्य पूर्व में भारत की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताया है। इसके पीछे की वजह बताते हुए इलाही ने कहा कि भारत के ईरान और इजराइल दोनों से घनिष्ठ संबंध हैं। इराज इलाही ने उम्मीद जताई है कि भारत इजराइल को समझाने और रोकने में मदद करेगा।

ईरानी राजदूत ने हाल ही में पीएम मोदी द्वारा कहे गए शब्दों 'यह युद्ध का युग नहीं है' को दोहराया और कहा कि हम ईरान में भी यही मानते हैं, लेकिन अगर कोई देश दूसरे की संप्रभुता का उल्लंघन करता है, तो वह देश और क्या कर सकता है?'।

ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी

ईरान की ओर से इजराइल की ओर करीब 200 मिसाइलें दागी गईं। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को विफल प्रयास बताया है। आयरन डोम समेत इजराइल की अन्य रक्षा प्रणालियों ने 180 से अधिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया। केवल कुछ मिसाइलें ही सफल रहीं। पीएम नेतन्याहू ने इस हमले को ईरान की बड़ी गलती बताया है और कहा है कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow