ईरान-इजरायल युद्ध का भारत में व्यापार पर असर, युद्ध के कारण हरियाणा से बासमती चावल का निर्यात रुका

ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग का असर भारतीय व्यापारियों पर पड़ता नजर आ रहा है, दरअसल भारत से ईरान भारी मात्रा में बासमती चावल खरीदता है, जो हरियाणा के करनाल, कैथल और अलग-अलग शहरों से जाता है, लेकिन युद्ध के चलते कुछ शिपमेंट कांडला पोर्ट पर रोक दी गई है, जिससे चावल व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है ।
ऑल इंडिया राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गोयल के मुताबिक एक मिलियन टन हर साल चावल ईरान में भारत से जाता है, पिछले दो महीने में भी एक्सपोर्ट अच्छा हुआ है, लेकिन कुछ दिनों से जो शिपमेंट जानी थी वो होल्ड कर दी गई है, उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति बेहतर होगी ।
What's Your Reaction?






