जस्टिस संजीव खन्ना ने ली CJI पद की शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलवाई शपथ
जस्टिस खन्ना ने रविवार को सेवानिवृत्त हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ली है उनका कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने आज भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India - CJI) के रूप में शपथ ली।
जस्टिस संजीव खन्ना ने आज देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जस्टिस खन्ना ने रविवार को सेवानिवृत्त हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ली है उनका कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा।
बता दें कि जस्टिस खन्ना उन पांच न्यायाधीशों की उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र सरकार के 2019 के फैसले को बरकरार रखा था साथ ही वह उस न्यायाधीशों की पीठ में भी शामिल थे जिन्होंने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले के मामलों में लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी।
What's Your Reaction?