निजी स्कूल में मासूम बच्चे के साथ क्रूरता, होमवर्क ना करने पर खिड़की से बांधकर उलटा लटकाया
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया
हरियाणा के पानीपत में प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है, बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह काम करके नहीं गया था जिसके बाद सिर्फ इतनी सी बात पर आग बबूला प्रिंसिपल ने अपने ड्राइवर को बुलाकर बच्चे को कमरे की खिड़की में पैर बांधकर उलटा लटकाया और थप्पड़ भी मारे, साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया।
बच्चे के परिजनों के पास जब वीडियो पहुंची तो वे शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे, वहां प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। इसके बाद परिवार ड्राइवर के घर पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला, जिसके बाद परिवार के लोगों ने मॉडल टाउन थाने शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वहीं अब स्कूल प्रिंसिपल का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक छात्र को थप्पड़ मारती हुई दिख रही है।
What's Your Reaction?