पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा 7वें दिन भी लाइफ सपोर्ट पर, सड़क हादसे में हुए थे घायल
डॉक्टरों का कहना है कि उनका दिल सामान्य रूप से काम करता रहे, इसके लिए दवाइयों की मदद ली जा रही है, लेकिन फिलहाल कुछ भी निश्चित तौर पर कहना संभव नहीं है।
पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा की हालत सातवें दिन भी गंभीर बनी हुई है, गुरुवार शाम फोर्टिस अस्पताल मोहाली की ओर से जारी छठे मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि वह अब भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और ब्रेन की स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं है।
डॉक्टरों का कहना है कि उनका दिल सामान्य रूप से काम करता रहे, इसके लिए दवाइयों की मदद ली जा रही है, लेकिन फिलहाल कुछ भी निश्चित तौर पर कहना संभव नहीं है।
अब तक अस्पताल की ओर से 6 मेडिकल बुलेटिन जारी किए जा चुके हैं, राजवीर अब तक होश में नहीं आए हैं और किसी से बातचीत नहीं कर पाए हैं, उनकी सलामती के लिए देशभर के गुरुद्वारों में अरदास की जा रही है।
What's Your Reaction?