कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने फायरिंग कर आतंकियों को भगाया
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलओसी के करीब कुंबकडी के वन क्षेत्र में पहले से प्राप्त इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने कई जगह पर एंबुश लगाए हुए थे जैसे ही आतंकवादियों के एक दल की मूवमेंट नजर आई, जैसे ही जवानों ने उन्हें देखा।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में LoC पर संदिग्ध हलचल दिखने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की सूत्रों के मुताबिक यह संभावित घुसपैठ की कोशिश थी, जिसे सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलओसी के करीब कुंबकडी के वन क्षेत्र में पहले से प्राप्त इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने कई जगह पर एंबुश लगाए हुए थे जैसे ही आतंकवादियों के एक दल की मूवमेंट नजर आई, जैसे ही जवानों ने उन्हें देखा।
तभी आतंकवादियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, कुछ देर चली मुठभेड़ के दौरान हथियारों से लैस आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते इलाके से भाग निकले, फिलहाल आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
What's Your Reaction?