शादी समारोह में ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक युवक की हुई मौत
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई और हमलावरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
हरियाणा के रोहतक जिले में शादी समारोह के दौरान गैंगवार की रंजिश में गोलीबारी की घटना सामने आई है, यह गोलीबारी की घटना गैंगवार की बताई जा रही है।
यह घटना सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के पास हुई, जब तीन बाइक पर सवार लगभग 8-9 बदमाश आए और शादी समारोह में अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी जिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी मंजीत के रूप में हुई है। मृतक मंजीत को सात-आठ गोलियां लगी हैं, जबकि मंदीप को एक गोली लगी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुका है और फाइनेंस का काम करता था। इस वारदात के पीछे हिमांशु भाऊ गैंग का नाम भी आया है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई और हमलावरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
What's Your Reaction?