ईरान-इजरायल के बीच भारत का ‘ऑपरेशन सिंधु’, विशेष विमानों से भारतीय नागरिकों की वापसी

ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग के बीच भारतीयों को ईरान से वापस लाने का काम जारी है, भारत की तरफ से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत विशेष विमानों से अब तक कई भारतीय अपने घर वापस आ चुके हैं ।
बता दें कि दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद ईरान से हवाई सेवाओं को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद कई भारतीय ईरान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए थे, लेकिन भारत सरकार की पहल के बाद भारतीयों के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया गया ।
What's Your Reaction?






