श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक को लगा बड़ा झटका

Jul 19, 2024 - 09:16
 68
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक को लगा बड़ा झटका
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक को लगा बड़ा झटका
Advertisement
Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से 30 जुलाई के बीच खेली जाएगी। वहीं वनडे सीरीज 2 अगस्त से 7 अगस्त तक खेली जाएगी। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। 

टीम इंडिया की टी20 टीम में बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से पहले दोहरा झटका लगा है। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के जाने के बाद भारत की टी-20 और वनडे टीम के कप्तान हार्दिक होंगे। 

लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें झटका देते हुए टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपो दी है। हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से भारतीय टीम का उपकप्तान थे। 

लेकिन अब उन्हें अचानक कप्तानी के रेस से भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि हार्दिक भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन कप्तानी उनके हाथों में नहीं है।

इसी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा ने अलग होने का फैसला किया है। इस बात को लेकर काफी पहले से अटकलें लगाईं जा रही थी। 

दोनों ने गुरूवार को इसकी पुष्टि करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। यह हार्दिक के लिए एक ही दिन में दूसरा बड़ा झटका है। 

गिल बने भारत के नए उपकप्तान

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को उपकप्तान भी नहीं बनाया गया है। टी20 और वनडे दोनों टीमों की उपकप्तानी शुभमन गिल को दी गई है। बीसीसीआई गिल को भारत के अगले कप्तान के रूप में देख रही है। 

गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी। जहां भारत की युवा टीम ने जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया था। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तान बनाने का फैसला लिया है।

वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली जीत के बाद ये दोनों खिलाड़ी रेस्ट पर थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल से दोनों ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। 

उम्मीद की जा रही थी ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन दोनों ने इस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध कर लिया है। वहीं जसप्रीत बुमराह का नाम दोनों टीमों में नहीं है। वह अभी भी रेस्ट पर रहेंगे। 

वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अय्यर को कुछ महीनों पहले बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वह वनडे में खेलने के लिए तैयार हैं। 

इसके अलावा इस फॉर्मेट में भी शुभमन गिल को भारतीय टीम की उपकप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में हर्षित राणा का नाम भी शामिल है। ऐसे में उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow