भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शिखर धवन के योगदान को किया याद

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार को शिखर धवन के योगदान को याद किया। रोहित ने कहा कि धवन ने अपनी उपलब्धियों से एक अमिट छाप छोड़ी है।

Aug 26, 2024 - 15:11
 20
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शिखर धवन के योगदान को किया याद

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार को शिखर धवन के योगदान को याद किया। रोहित ने कहा कि धवन ने अपनी उपलब्धियों से एक अमिट छाप छोड़ी है। धवन आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर दबदबा बनाने वाली तिकड़ी के अहम सदस्य रहे हैं जिसमें रोहित और कोहली भी शामिल थे। 2013 से 2019 तक इस तिकड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बनाकर हर तरह की बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाई हैं ।

धवन ने लगभग 13 साल के करियर के बाद शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया।

धवन के शानदार करियर को याद करते हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और बाकी खिलाड़ियों ने उस वक्त को भी याद किया जब लेफ्ट हैंड बल्लेबाज शिखर धवन शानदार प्रदर्शन से मैचों में जीत दिलाने की काबिलियत के बूते भारत की वनडे बल्लेबाजी का अहम हिस्सा थे।

भारतीय कप्तान रोहित और शिखर धवन के बीच ओपनिंग पार्टनरशिप अहम रहती थीं। रोहित ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कमरे शेयर करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें शेयर करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया। ‘अल्टीमेट’ जाट। ’’

कोहली ने धवन को भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बताते हुए कहा कि उनके जोश, खेल भावना और खास मुस्कान की कमी खलेगी लेकिन उनकी विरासत हमेशा याद रहेगी। कोहली ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘‘शिखर आपने निर्भीक पदार्पण से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक हमें अनगिनत यादें दी हैं। आपके खेल के प्रति जुनून, खेल भावना और आपकी खास मुस्कान की कमी खलेगी लेकिन आपकी विरासत हमेशा याद रहेगी। ’’

पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन को इन सभी यादों के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,867 रन बनाए हैं।

वीओ: शिखर धवन 2013 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में 363 रन बनाकर बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow