भारत-पाकिस्तान एशिया कप ट्रॉफी विवाद, BCCI ने ICC की बैठक में उठाया मामला
India-Pakistan Asia Cup trophy dispute: BCCI raises issue at ICC meeting
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद को ICC के समक्ष उठाया, दुबई में हुई ICC बोर्ड की बैठक के दौरान, जहां महिला विश्व कप विस्तार और ओलंपिक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, वहीं इस अनसुलझे मुद्दे ने भी सबका ध्यान खींचा।
दरअसल, 28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सलमान आगा की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को पांच विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीता था, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी वितरण के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
इसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए और तब से यह मामला अटका हुआ है, सूत्रों के मुताबिक, BCCI ने ICC बैठक में इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाया, ICC बोर्ड के सदस्यों ने माना कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही विश्व क्रिकेट के लिए बेहद अहम हैं।
और विवाद का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए, ICC ने इस विवाद को सुलझाने के लिए एक स्पेशल कमेटी गठित की है, जो जल्द ही समाधान निकालने पर काम करेगी, ताकि एशिया कप ट्रॉफी भारत को ससम्मान सौंपी जा सके।
What's Your Reaction?