सैलून संचालक को इनकम टैक्स का नोटिस, 37.87 करोड़ का नोटिस भेजा

हरियाणा के सिरसा में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। यहां एक हेयर कटर को आयकर विभाग की ओर से 37 करोड़ 87 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया। नोटिस देखकर व्यक्ति हैरान रह गया और दावा किया कि मैं दिन में ₹500 भी नहीं कमा सकता, फिर इतने पैसे कैसे कमाऊंगा। घटना के बाद से वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है।
उसे लोन देने वाली एक कंपनी पर शक
हरियाणा के सिरसा में एक सैलून संचालक को आयकर विभाग की ओर से 37.87 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। नोटिस मिलने के बाद सैलून संचालक और उसका परिवार परेशान है। सैलून संचालक का कहना है कि वह बमुश्किल अपना घर चला पा रहा है। उसकी रोजाना की आमदनी 500 रुपये भी नहीं है। उसने बताया कि पहले उसने एक लोन कंपनी से 10 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसे उसने चुका दिया।
उसे शक है कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर वहां से कोई कंपनी खोली गई है अब परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता मामले को लेकर कभी डीसी ऑफिस तो कभी थाने का चक्कर लगा रही है। लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
What's Your Reaction?






