CM योगी ने रैन बसेरों का किया निरिक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
योगी आदित्यनाथ के इस प्रयास ने निश्चित रूप से उन लोगों को प्रेरित किया है जो इस कठिन समय में सहायता की प्रतीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात को लखनऊ में मिल कॉलोनी तथा लक्ष्मण मेला रोड पर शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल और भोजन भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने रैनबसेरों में ठहरे हुए लोगों से संवाद भी किया और उनका हाल चाल जाना।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर और कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।
साथ ही अपने इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि यदि किसी व्यक्ति के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, तो उसे तुरंत भोजन उपलब्ध कराया जाए।
योगी आदित्यनाथ के इस प्रयास ने निश्चित रूप से उन लोगों को प्रेरित किया है जो इस कठिन समय में सहायता की प्रतीक्षा कर रहे थे।
What's Your Reaction?