शिरोमणि अकाली दल की अहम बैठक, तेजा सिंह समुद्री हॉल में नये अध्यक्ष का होगा चुनाव
117 विधानसभा से आए 567 डेलीगेट नए प्रधान के लिए मतदान करेंगे, इसके अलावा पार्टी के नए पदाधिकारियों के अलावा नई वर्किंग कमेटी भी गठित की जाएगी।

अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल की अहम बैठक हो रही है, SGPC के मुख्यालय तेजा सिंह समुद्री हॉल में बुलाई गई बैठक में 117 विधानसभा से आए 567 डेलीगेट नए प्रधान के लिए मतदान करेंगे, इसके अलावा पार्टी के नए पदाधिकारियों के अलावा नई वर्किंग कमेटी भी गठित की जाएगी।
बतां दें कि अध्यक्ष के आज के चुनाव के बाद पार्टी ने 23 अप्रैल को बठिंडा के तलवंडी साबो में एक बड़ा राजनीतिक सम्मेलन बुलाया है, जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष जनता को संबोधित करेंगे।
What's Your Reaction?






