किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
इसमें जैश कमांडर सैफुल्लाह के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। सुरक्षाबल अभी भी इस दुर्गम इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं।

बर्फ से ढके क्षेत्र में सेना चला रही ऑपरेशन
इलाका अभी भी बर्फ से ढका हुआ है और कठिन चुनौतियों के बावजूद जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। इस बीच सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने जवानों की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सेना जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच उधमपुर के जोफर के जंगलों में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद फरार हुए आतंकियों की तलाश और कठुआ की ओर जाने वाले रास्ते पर सुरक्षाबलों का सघन तलाशी अभियान जारी रहा।
बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ और डोडा में पहाड़ों पर पिछले 10 महीने से कई आतंकी डेरा जमाए हुए थे। इन आतंकियों के हमलों में आठ जवान और वीडीजी सदस्य शहीद हो चुके हैं। किश्तवाड़ के चतरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ पिछले बुधवार को शुरू हुई थी।
शुक्रवार को फिर मुठभेड़ शुरू हुई
मरने वाले आतंकियों में जैश का कमांडर भी
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में जैश का पाकिस्तानी कमांडर सैफुल्लाह भी हो सकता है। शव बरामद होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। सैफुल्लाह जुलाई 2024 में डोडा में सेना की टीम पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल था। इस हमले में सेना के एक अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए थे।
What's Your Reaction?






