अगर घर में कछुआ पालने का है शौक, तो जान लें नियम, नहीं तो होगी सजा और देना होगा इतना जुर्माना

आपने किसी के घर या दुकानों में कछुए रखे देखे होंगे। वास्तु के हिसाब से कछुए को लेकर बहुत सी बातें कही जाती हैं। कहते हैं घर में कछुआ रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है और लोगों की सेहत अच्छी रहती है। लेकिन क्या घर में कछुआ पाला जा सकता है? बता दें कि भारत में कछुओं की 29 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें से 28 प्रजातियां बैन हैं, जबकि 25 प्रजातियां शेड्यूल वन में आती हैं।

Sep 28, 2024 - 09:59
 8
अगर घर में कछुआ पालने का है शौक, तो जान लें नियम, नहीं तो होगी सजा और देना होगा इतना जुर्माना
अगर घर में कछुआ पालने का है शौक, तो जान लें नियम, नहीं तो होगी सजा और देना होगा इतना जुर्माना
Advertisement
Advertisement

आपने किसी के घर या दुकानों में कछुए रखे देखे होंगे। वास्तु के हिसाब से कछुए को लेकर बहुत सी बातें कही जाती हैं। कहते हैं घर में कछुआ रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है और लोगों की सेहत अच्छी रहती है। लेकिन क्या घर में कछुआ पाला जा सकता है? बता दें कि भारत में कछुओं की 29 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें से 28 प्रजातियां बैन हैं, जबकि 25 प्रजातियां शेड्यूल वन में आती हैं। यानी जिन्हें सबसे ज्यादा लीगल प्रोटेक्शन मिला हुआ है। 

ऐसे में अगर आपने किसी भी प्रकार का कछुआ पाल रखा है, तो आपको भारी पड़ सकता है। इस मामले पर जब टर्टल सर्वाइवर अलायंस इंडिया के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कछुए को धर्म से जोड़कर उनको एक्वेरियम में रखना गैर कानूनी है। डॉ. शैलेंद्र सिंह ने ये भी बताया कि किसी भी शेड्यूल वन में आने वाले जानवर को अगर घर में पाला जाए, तो लोगों को 3 से 7 साल की सजा हो सकती है। इसके साथ एक लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow