साढ़े 9 साल में हरियाणा में बढ़ा शिक्षा का स्तर, जानिए सरकार की आगे की योजना

Jul 14, 2024 - 12:03
Jul 14, 2024 - 12:11
 59
साढ़े 9 साल में हरियाणा में बढ़ा शिक्षा का स्तर, जानिए सरकार की आगे की योजना
साढ़े 9 साल में हरियाणा में बढ़ा शिक्षा का स्तर, जानिए सरकार की आगे की योजना
साढ़े 9 साल में हरियाणा में बढ़ा शिक्षा का स्तर, जानिए सरकार की आगे की योजना
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े नौ वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है, जिससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार विधार्थियों को सुगम और अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रदेश सरकार अपनी लाभकारी योजनाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यरत है। 

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा फरीदाबाद में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति की कॉन्फ्रेंस-सह-प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता तथा तिगांव विधायक राजेश नागर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

स्कूलों की इमारतों का होगा नवीनीकरण

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यालय में गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) को उसके मूल कार्यों तथा दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि छात्र-छात्राओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में वर्तमान सरकार ने बल्लभगढ़ एवं मोहना में महिला कॉलेज, सेक्टर-23 में को-एड कॉलेज, नचोली, दयालपुर में कॉलेज का निर्माण कराया है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनेगा और इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित बनाने के सपने को साकार होगा। 

आने वाले समय में प्रदेश में 92 सरकारी स्कूलों की इमारतों का नवीनीकरण एवं निर्माण कराया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही 500 अध्यापकों की पदोन्नती की जाएगी तथा खाली पदों पर नए शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा, जिससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या नहीं रहेगी।

हर जिले में खुल रहे मॉडल संस्कृति स्कूल

विधायक राजेश नागर ने कहा कि भारत एक युवा देश है। भारत की आबादी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी युवाओं की है। हमारे देश का कोई भी युवा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह जाए, इसको ध्यान में रखकर ही केंद्र तथा प्रदेश सरकार मिलकर हर संभव प्रयास कर रही है। वर्तमान में देश में आईआईटी की संख्या 2014 के बाद बढ़ी हैं तथा प्रदेश सरकार हर जिले में मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने का कार्य कर रही है।

टॉपर को किया सम्मानित

शिक्षा मंत्री ने जिला के टॉपर तथा जी मैन्स, नीट जैसी परीक्षाओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले एसएमसी सदस्यों, प्रिंसिपलों एवं स्टार टीचर्स को भी सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow