HRTC में 357 कंडक्टरों को मिला नियुक्ति का तोहफा, आदेश जारी
HRTC में नए कंडक्टरों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 357 कंडक्टरों को नियुक्ति का तोहफा मिल गया है।
HRTC में नए कंडक्टरों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 357 कंडक्टरों को नियुक्ति का तोहफा मिल गया है। बता दें कि कंडक्टर परीक्षा पास अभ्यर्थी चार महीने से तैनाती का इंतजार कर रहे थे। निगम प्रबंधन ने बीते साल दिसंबर में 360 पदों के लिए इनकी परीक्षा ली थी, जिसमें 357 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास किया है। इनका फाइनल रिजल्ट मार्च 2024 में निकाला जा चुका था।
आचार संहिता के कारण नहीं मिली थी नियुक्ति
मगर लोकसभा व विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता की वजह से इन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई थी। एक वर्ष की अवधि तक इन्हें 12120 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इनकी बस सेवाएं शुरू करने से पहले इन्हें 15 दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी। तो वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि आचार संहिता के चलते नए कंडक्टरों को नियुक्तियां नहीं दे पा रहे थे। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर 357 कंडक्टरों को तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
What's Your Reaction?