जगमाल वाली डेरा के मुखिया महाराज बहादुर चंद जी 'वकील साहब' का निधन
एमएच वन न्यूज, कालांवाली:
नजदीकी डेरे जगमावली बलोचीस्थानी आश्रम के गद्दी नशीन महाराज बहादुर चंद जी 'वकील साहब' के स्वर्गवास की सूचना है। पिछले कुछ समय से वह दिल्ली के अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। वकील साहब सिरसा के चौटाला गांव के रहने वले थे। वह डेरा मुखी गुरुबख्श सिंह मैनेजर साहब के बाद गद्दी पर विराजमान हुए थे।
What's Your Reaction?