IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस : DGP कपूर की जगह ओपी सिंह को नियुक्त किया गया कार्यवाहक DGP
आईपीएस वाई पूरन कुमार के शव का सात दिनों बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है क्योंकि उनकी पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार पोस्टमार्टम की इजाजत नहीं दे रही हैं।
Haryana ADGP Pooran Kumar Suicide Case : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की रहस्यमय आत्महत्या का मामला पुलिस प्रशासन और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी समेत 15 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लिखे थे, जिन पर उन्होंने मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को तुरंत लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है। ओपी सिंह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं।
आईपीएस वाई पूरन कुमार के शव का सात दिनों बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है क्योंकि उनकी पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार, जो जांच में डीजीपी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं, पोस्टमार्टम की इजाजत नहीं दे रही हैं। इस केस में हाई-प्रोफाइल जांच हो रही है और डीजीपी समेत 13 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।
What's Your Reaction?