IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस : सुसाइड नोट में कई IPS और IAS अफसरों के नाम
इन अफसरों पर उन्होंने जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, एसीआर में गड़बड़ी, सरकारी आवास न मिलने और प्रशासनिक शिकायतों और मुकदमेबाजी के चलते परेशान होने की बात लिखी है।
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के छोड़े गए सुसाइड नोट में कई अहम राज उजागर हुए हैं। पूरन कुमार ने गोली मारकर सुसाइड करने से पहले अंग्रेजी में 8 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने कई IPS और IAS अफसरों के नाम लिखे हैं। इन अफसरों पर उन्होंने जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, एसीआर में गड़बड़ी, सरकारी आवास न मिलने और प्रशासनिक शिकायतों और मुकदमेबाजी के चलते परेशान होने की बात लिखी है।
इसके अलावा पूरन कुमार ने एक वसीयत भी छोड़ी है, जिसमें सारी प्रॉपर्टी अपनी पत्नी के नाम कर दी। वसीयत पर 6 अक्टूबर और सुसाइड नोट पर 7 अक्टूबर की डेट लिखी हुई है।
चंडीगढ़ में सेक्टर-11 स्थित घर के बेसमेंट में गोली मारने से पहले उन्होंने लेटर अपनी पत्नी और 2 IPS अफसरों को भेजा। इसके बाद उनकी IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने उन्हें करीब 15 कॉल किए, लेकिन पूरन ने फोन अटैंड नहीं किया।
What's Your Reaction?