INLD-BSP गठबंधन ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, डबवाली से आदित्य चौटाला को टिकट

आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट मिला है। इसके अलावा टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन

Sep 12, 2024 - 11:13
 47
INLD-BSP गठबंधन ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, डबवाली से आदित्य चौटाला को टिकट
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल और बीएसपी गठबंधन ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला की पत्नी रवि चौटाला को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है।

आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट मिला है। इसके अलावा टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी से बलवान वाल्मीकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना (एससी) से सूरजभान नारा को टिकट दिया गया है।


जुलाई में हुआ 53-37 सीटों पर गठबंधन

जुलाई में BSP और इनेलो के बीच गठबंधन हुआ था। तय हुआ था कि BSP 90 में से 37 सीटों पर और इनेलो 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow