IAS Transfer in UP: योगी सरकार ने 10 IAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर
अनिल गर्ग को प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ राज्य नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ACS वन एवं पर्यावरण मनोज सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाला गया
आईएएस मनोज सिंह को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने गंगा में गंदगी को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की तल्ख टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पद से हटाया है। एनजीटी ने कहा था, 'गंदगी से प्रदूषित गंगा का पानी पीने लायक नहीं है।'
एनजीटी ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को गंगा के प्रदूषण से निपटने और गंगा के पानी को प्रदूषित होने से रोकने के संबंध में चार सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही गंभीर हैं। वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति से 51 दिन पहले मनोज सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाले जाने के पीछे की वजह उन्नाव और गाजियाबाद में अवैध तरीके से बूचड़खाने को एनओसी देने का मामला भी माना जा रहा है। यह एनओसी तब दी गई थी जब मनोज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन थे। सरकार ने मनोज को होल्ड पर रखकर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी अनिल कुमार-तृतीय को दी है। सरकार ने नौ अन्य आईएएस अफसरों का भी तबादला किया है।
What's Your Reaction?