जालंधर में IAS बबीता का गनमैन गिरफ्तार

जालंधर के एक पॉश इलाके में IAS अधिकारी बबीता कलेर के गनमैन की ओर से प्लाट मालिक को गोली मारने के मामले में FIR दर्ज की गई है, FIR में वरिष्ठ IAS अधिकारी बबीता कलेर, उनके पति स्फीटन कलेर और गनमैन सुखकरण सिंह को नामजद किया गया है, केस में आर्म्स एक्ट के तहत कई धाराएं लगाई गईं है ।
वहीं पुलिस ने गनमैन सुखकरण को गिरफ्तार कर लिया है, और वारदात में इस्तेमाल हथियार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, सुखकरण को सस्पेंड करने के लिए विभाग को लिखकर भेजा गया है ।
What's Your Reaction?






