सरकार के समक्ष पत्रकारों की मजबूत वकालत करने की निभाऊंगा जिम्मेदारी – अनिल विज

हरियाणा के बिजली, यातायात एवं लेबर मंत्री अनिल विज ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन बारे बातचीत करते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों की वास्तव में रक्षा और सुरक्षा के लिए पूर्ण समर्पित भाव से अग्रसर है। 

Dec 24, 2024 - 12:31
Dec 24, 2024 - 12:32
 12
सरकार के समक्ष पत्रकारों की मजबूत वकालत करने की निभाऊंगा जिम्मेदारी – अनिल विज
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की नवगठित अंबाला जिले की यूनिट के तमाम सदस्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से विशेष मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों और मंत्री विज के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई। हरियाणा के बिजली, यातायात एवं लेबर मंत्री अनिल विज ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन बारे बातचीत करते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों की वास्तव में रक्षा और सुरक्षा के लिए पूर्ण समर्पित भाव से अग्रसर है। 

कई मौकों पर बेहद गहराई से देखा है कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन जिस प्रकार से पत्रकारों के लिए सरकार के सामने बातचीत रखती है और पत्रकारों पर किसी भी प्रकार की मुसीबत के आने पर अपने निजी कोष से आर्थिक मदद - शासनिक प्रशासनिक रूप से मदद दिलवाने का कार्य इस संस्था का बेहद सराहनीय कार्य इस मौके पर विशेष रूप से संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी, कोषाध्यक्ष तरुण कपूर, नव नियुक्त जिला प्रधान राजीव ऋषि, महासचिव चंद्र मोहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमन कपूर समेत, संयुक्त सचिव नीतिन कुमार, कोषाध्यक्ष पीयूष जैन, कार्यकारिणी सदस्य दीपक बहल, उमेश भार्गव, नितीश कुमार, भव्य नागपाल, मनीष कुमार, हन्नी वर्मा, राजीव पाहूजा, हरजिंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा और अभिनंदन जैन भी मौजूद रहे।

मंत्री ने एसोसिएशन की अम्बाला इकाई के गठन दी शुभकामनाएं

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने मीडिया वैल बीइंग एसोसिएशन अम्बाला इकाई के गठन पर एसोसिएशन सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने एसोसिएशन के अम्बाला के सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान राजीव ऋषि और महासचिव चंद्र मोहन मेहंदीरत्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने मंत्री अनिल विज को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। 

शानदार नियुक्तियां संस्था की शानदार सोच का नतीजा

इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नव नियुक्तियों को लेकर कहा कि वास्तव में संस्था द्वारा किए गए चयन बेहद बेहतरीन है। यह सभी पत्रकार समाज की सेवा में काफी अग्रसर रहने वाले व्यक्ति हैं। मैं आशा करता हूं कि यह संस्था इसी प्रकार से पत्रकारों के कल्याण के कार्य करती रहेगी और अंबाला की यूनिट इसमें अंबाला के पत्रकारों के लिए अहम भूमिका निभाएगी।

सरकार के सामने पत्रकारों की मजबूत वकालत की जिम्मेदारी निभाता रहूंगा: विज

दरअसल मीडिया वेलबिइंग एसोसिएशन अंबाला जिले की इकाई नवगठन के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज से सामूहिक रूप से मिलने पहुंची थी, क्योंकि हर मौके पर अनिल विज द्वारा मीडिया जगत के लिए रखे जाने वाले स्नेह और सरकार के सामने की जाने वाली वकालत को लेकर मीडिया जगत उनका काफी हद तक आभार मानता है। इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि अगर यह चौथा स्तंभ अपनी ईमानदार भूमिका अदा करें तो हर बदलाव में अपनी मजबूत उपस्थिति और ताकत को साबित कर सकता है और यह कई मौकों पर पूर्व में देखा गया भी है और आगे भी देखा जाता रहेगा। एक सुंदर समाज को स्थापित करने में पत्रकारों का सदा योगदान रहा है। पूर्व में बहुत सी बड़ी-बड़ी घटनाएं जिनका खुलासा पत्रकारों के कारण हो पाया, मीडिया के कारण लोगों को कई मामलों में इंसाफ मिल पाया है। 

सरकार और प्रशासन के लिए मीडिया आंख और कान की भूमिका में रहता आया है। सरकार और आम जनमानस के बीच पत्रकार एक मेडिएटर की भूमिका भी निभाते हैं। आमतौर पर हमारी सरकार से पहले कभी इस महत्वपूर्ण वर्ग की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। मैंने हमेशा अपने पत्रकार साथियों की महत्वता को समझते हुए इनकी आवाज को बुलंद करने का काम किया है। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा हूं और आगे भी सरकार के सामने उनकी मजबूत वकालत करने की अपनी जिम्मेदारी मैं निभाता रहूंगा।

लाला जगत नारायण की जीवनी को पाठ्यक्रमों में शामिल करवाने की जरूरत

इस मौके पर संस्था ने विज से अमर शहीद लाला जगत नारायण की जीवनी को पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने के लिए सरकार के सामने मजबूती से बात रखने का आवेदन किया। जिस पर विज ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह तमाम मौको पर मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। उनकी हर बात की गहराई और जरूरत को समझते हुए सरकार के सामने मजबूती से बात रखी है और लाला जगत नारायण जी जैसे शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रमों में शामिल होना भी चाहिए, यह एक बेहद जायज मांग है। इससे हमारे समाज में खास तौर पर बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी। हमारे देश का जवान बहादुर बने-देश के प्रति समर्पित हो- देशभक्ति की भावना से सराबोर हो इसके लिए लाला जगत नारायण जी जैसे शहीदों की जीवनी को शामिल करवाए जाने की आज बेहद जरूरत है और इसकी मजबूत वकालत वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने अवश्य करेंगे।

पत्रकारों की मदद के लिए तैयार रहते हैं विज : धरणी

इस मौके पर संस्था के उत्तर भारत अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने अनिल विज की पत्रकारों के प्रति सोच और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब-जब जिस मौके पर भी पत्रकारों को अनिल विज के साथ की जरूरत पड़ी है उन्होंने पत्रकारों की बात से कभी मुंह नहीं मोडा। वह हमेशा पत्रकारों के साथ खड़े रहे हैं। सामाजिक रूप से- आर्थिक रूप से और सरकार के सामने बात रखने के रूप से अनिल विज कभी पीछे नहीं हटे। जिस प्रकार से आम जनमानस के लिए अनिल विज तत्पर तैयार रहते हैं इसी प्रकार ही पत्रकारों के दुख सुख में भी अनिल विज का हमेशा साथ मिला है। हमारी संस्था को पहली कड़ी में  मजबूत करने के लिए अनिल विज का योगदान बेहद तारीफे काबिल है और संस्था उनके लिए काफी आभारी है।

एमडब्ल्यूबी विशालकाय फलदार वृक्ष की तरह पत्रकारों के लिए कर रही है काम : विज

इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा, यातायात एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने संस्था द्वारा बनाए गए सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुमन भटनागर की नियुक्ति को लेकर बड़ी प्रशंसा करते हुए कहा कि सुमन भटनागर केवल पत्रकार ही नहीं समाज के लिए एक ऐसे चिराग है जिन्होंने हमेशा समाज को रोशन करने का काम किया है। वह गुणों से भरपूर है, ज्ञान के भंडार है और अगर उन्हें कहे कि वह चलती फिरती पाठशाला है तो भी कतई गलत नहीं होगा। सुमन भटनागर की कार्यशैली हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित रही है। समाज की लड़ाई लड़ने वाले भटनागर जैसे वरिष्ठ पत्रकार की यह नियुक्ति संस्था के लिए भी बेहद फलदाई और लाभदायक साबित होगी। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के बारे में भी बोलते हुए कहा कि बेहद लंबे समय से वह धरणी को नजदीक से जानते हैं। चंद्रशेखर धरनी हमेशा पत्रकारों के लिए सरकारों के सामने मजबूती से बात रखते आए हैं। उनके द्वारा बनाई गई संस्था पत्रकारों के लिए आज विशालकाय फलदार वृक्ष की तरह काम कर रही है मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं।

पत्रकारों के साथ हर स्तिथि में साथ खड़ी है संस्था : कपूर

इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष तरुण कपूर ने कहा कि  मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अपने निजी कोष से कई पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों में मदद कर चुकी है। बीमार होने कि स्थिति में संस्था पत्रकारों की आर्थिक मदद करने क़ो लेकर भी सदा अग्रिम रही है। इसी कारण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत कई मंत्री व सरकार के वरिष्ठ नेता सार्वजनिक मंचों से संस्था की तारीफ़ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से कईं पत्रकारों पर शारीरिक संकट आने पर संस्था की ओर से समय-समय पर आर्थिक रूप से उन्हें मदद पहुंचाई गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 पत्रकारों की अलग-अलग समय पर संस्था की ओर से मदद की गई है। हरियाणा में एमडब्ल्यूबी पहली संस्था है, जो पत्रकारों को शारीरिक या पारिवारिक संकट आने पर आर्थिक रूप से मदद पहुंचाती है। 

मुफ्त कराए जा रहे टर्म और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस

बता दें कि संस्था आज केवल प्रदेश स्तर तक ही सीमित नहीं बल्कि कई प्रदेशों में अपने पंखों का विस्तार कर चुकी है। हरियाणा में संस्था लगातार कई वर्षों से अपने सदस्य पत्रकारों का फ्री एक्सीडेंटल व टर्म इंश्योरेंस करवा रही है और उन्हें हर वर्ष निशुल्क ही रिन्यू भी करवा रही है। संस्था का गठन पत्रकारों के कल्याण के उद्देश्य से किया गया था और इस काम पर लगातार हम लोग अग्रसर हैं। 

संस्था की कोशिशों के कारण कई महत्वपूर्ण लाभ मिल चुके हैं पत्रकारों को

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार के मुखिया नायब सिंह सैनी पहले भी दो मांगों को पूरा कर चुकी है। इनमें एफआईआर दर्ज होने पर पत्रकार की पेंशन रोकने और एक परिवार में दो पत्रकार होने पर एक को ही पेंशन दिए जाने के अपने फैसले को सरकार बदल चुकी है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परिवार में दो पत्रकार होने पर दोनों को पेंशन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज होने की सूरत में तुरंत पत्रकार की पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं रोकने पर भी रोक लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि पत्रकारों को कईं विषम परिस्थितियों से गुजरकर अपने कार्य को अंजाम देना पड़ता है। इसलिए सरकार की ओर से भी यह प्रयास किया जाता है कि पत्रकारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए।

निजी कोष के साथ-साथ सरकार से भी पत्रकारों को मदद दिलवाती रही है संस्था

गौरतलब है कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से अतीत में 4 पत्रकारों की किडनी ट्रांसप्लांट, तीन पत्रकारों की हृद्य रोग से संबंधित समस्याओं व एक दर्जन के करीब पत्रकारों या उनके परिजनों को किसी प्रकार की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए करीब 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई  गई है। विशेष बात यह है कि यह सभी पत्रकार जिनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई या अन्य रोगों का जिनका इलाज हुआ, सभी स्वस्थ्य व तंदरुस्त होने के साथ ही अपने सामाजिक और व्यवसायिक कार्यों में लगे हुए हैं। भाजपा के शासन काल में कुछ वर्षों में (मनोहर लाल और नायब सैनी) ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर सरकार ने पत्रकारों और उनके परिजनों को कैशलैश इलाज की सुविधा देने का बड़ा कदम उठाया है। मीडिया से जुड़े लोग जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होते, उनके लिए यह कैशलैश इलाज की सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.