देवा-फतेहपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर
बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया है, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य में जुट गई।
डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजय वर्गीय भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?