'SIR पर फैलाया जा रहा झूठ...' सदन में बोले गृह मंत्री अमित शाह
लोकसभा में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
लोकसभा में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि BJP चर्चा से नहीं भागती, बल्कि विपक्ष ही “SIR (Special Intensive Revision)” को लेकर झूठ फैला रहा है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
“SIR नया नहीं” - गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष बिना तथ्यों के बयानबाजी कर रहा है। SIR कोई नया प्रावधान नहीं है। यह प्रक्रिया तीन बार जवाहरलाल नेहरू के दौर में एक बार इंदिरा गांधी और एक बार अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हो चुकी है। तब किसी ने विरोध नहीं किया था।
विपक्ष हारने पर चुनाव आयोग को बनाता है निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि जब कांग्रेस या उसके सहयोगी चुनाव हारते हैं, तो वे चुनाव आयोग को निशाना बनाते हैं। “विपक्ष जब जीतता है तो बढ़िया कपड़े पहनकर शपथ लेता है, लेकिन जब हारता है तो कहता है कि वोटर लिस्ट गलत है, चुनाव आयोग निकम्मा है।”
घुसपैठियों को देश में रहने नहीं देंगे
अमित शाह ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा “देश में घुसपैठिए रहेंगे या नहीं, यह कोई मुख्यमंत्री तय नहीं करेगा। SIR के तहत विदेशी नागरिकों को पहचानकर उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि SIR का मकसद लोकतंत्र की नींव मजबूत करना है, ताकि केवल वैध नागरिक ही वोट डाल सकें।
1952 में पहला “SIR”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि SIR की परंपरा बहुत पुरानी है। “पहला SIR 1952 में नेहरू के समय हुआ, फिर 1957, 1962 और 1984 में इंदिरा गांधी के दौर में। आखिरी बार 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में हुआ था।” उन्होंने कहा कि अगर 2004 तक किसी दल ने विरोध नहीं किया, तो अब इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना गलत है।
स्वतंत्र संस्था है चुनाव आयोग
गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और इसके अधिकार संविधान में स्पष्ट रूप से तय हैं। “जब आयोग का गठन हुआ था, तब भाजपा अस्तित्व में भी नहीं थी। उस समय कांग्रेस ने ही यह व्यवस्था बनाई थी। अब जब वही प्रावधान लागू हो रहा है, तो कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रही है?”
विपक्ष ने फैलाया झूठ
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि SIR को लेकर विपक्ष ने चार महीने से एकतरफा प्रचार चलाया है। “हमारी सरकार पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ काम कर रही है। विपक्ष को डर है कि अगर फर्जी वोटर हट जाएंगे तो उनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा।”
What's Your Reaction?