Himachal Pradesh : सिरमौर में दर्दनाक बस हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 12 की मौत, कई घायल
हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में एक निजी बस के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 12 लोगों की मौत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में एक निजी बस के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं।
कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका
लोगों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। कई यात्री बस के अंदर फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने राहत अभियान शुरू किया। घायलों को सड़क तक पहुंचाने का काम ग्रामीण खुद कर रहे हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।
करीब 12 लोगों की हुई मौत
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस और राहत दल घायलों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं। बस शिमला जिले के कुपवी से सोलन जा रही थी।
कैसे हुआ सड़क हदसा ?
मिली जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में घने कोहरे और ठंड की वजह से सड़क पर फिसलन थी, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। फिलहाल संगड़ाह राजगढ़ नौहराधार से पुलिस घटना वाली जगह पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस अधिक्षक निश्चित सिंह नेगी भी मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?