हिमाचल प्रदेश में 8 मिनट में बनेगा अस्पताल, एक साथ हो सकेगा 200 लोगों का इलाज
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे नागरिकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे नागरिकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एम्स बिलासपुर ने दावा किया है कि महज आठ मिनट में एक अस्थायी अस्पताल तैयार किया जाएगा। जिसमें एक साथ 200 पीड़ितों का इलाज हो सकेगा। बताया जा रहा है कि एम्स बिलासपुर ने इसका मॉडल तैयार कर लिया है। इस अस्पताल को हिमाचल प्रदेश के 'प्रोजेक्ट भीष्म' के तहत बनाया जाएगा।
आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार होगा अस्पताल
डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि यह अस्थायी अस्पताल खासतौर पर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्थाई होने के बावजूद अस्पताल में सभी एडवांस मशीनों और तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें, इस मोबाइल अस्पताल में एक्स-रे, इमरजेंसी ब्लड बैंक, वेंटिलेटर, ऑपरेशन थियेटर, और फारमेसी जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। अस्पताल का बुनियादी ढांचा इस तरह से बनाया जाएगा जिससे एक ही समय में बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज हो सके। बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि ये अस्पताल अगले दो से तीन महीने में हिमाचल के कई और इलाकों में भी तैयार किए जाएंगे।
What's Your Reaction?