किसानों के साथ हो सकती है हाईपावर कमेटी की बैठक, शंभू बाॅर्डर खोले जाने पर हो सकती है चर्चा
शंभू बाॅर्डर पर किसान पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है।
शंभू बाॅर्डर पर किसान पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है। बुधवार को पंजाब-हरियाणा के मुख्य सचिवों व डीजीपी के साथ चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में इस कमेटी ने बैठक की।
कल हो सकती है किसानों और कमेटी की मीटिंग
वहीं, अब यह कमेटी सीछे किसानों से बात करेगी। कमेटी 13 सितंबर को शंभू बॉर्डर पर किसान जत्थेबंदियों के नेताओं से मुलाकात कर सकती है। किसान जत्थेबंदियों से मुलाकात कर कमेटी शंभू बॉर्डर को खुलवाने के लिए उनके पक्षों को सुनने के बाद रिपोर्ट तैयार कर सुप्रीम कोर्ट की बेंच के समक्ष रखेगी। किसान जत्थेबंदियों के साथ हाईपावर कमेटी की बैठक में कृषि अर्थशास्त्री भी शामिल होंगे।
What's Your Reaction?