तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही हवाओं के चलते अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम एवं मध्य भारत में बारिश का दौर आफत में तब्दील हो सकता है।
भारत मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली-एनसीआर में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
हालांकि इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में मानसून की स्थिति कमजोर बनी रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो-तीन दिनों के बाद मानसून की स्थिति उत्तर की ओर थोड़ा आगे बढ़ेगी तो बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।
What's Your Reaction?






