पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट, भाखड़ा बांध के खोले गए फ्लड गेट
साथ ही गोविंद सागर को भी खाली किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में फिर से बाढ़ जैसे हालात न बने।
पंजाब में मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार पांच से 7 अक्टूबर के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और भारी वर्षा की संभावना जताई है साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान लगाया है।
पंजाब में बारिश के अलर्ट के बाद भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने होशियारपुर के तलवाड़ा स्थित पौंग बांध के सभी छह फ्लड गेट शनिवार को खोलने का फैसला किया है। यहां से 50,000 क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जाएगा।
साथ ही गोविंद सागर को भी खाली किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में फिर से बाढ़ जैसे हालात न बने।
What's Your Reaction?